Tuesday 6 November 2012

द अलकेमिस्ट निस्संदेह एक महान  रचना 
ब्राजील के जाने माने लेखक पाओलो कोएले की मशूहर कृति है द अलकेमिस्‍ट। इस उपन्‍यास का मुख्‍य किरदार है स्‍पेन के दूरस्‍थ अंचल का गडरिया सेंटियागो है। यह एक ऐसे गड‍रिये की कहानी है जो मुश्किलों को फुटबॉल की तरह ठोकर मारकर दुनिया फतह करने निकला है। द अलकेमिस्‍ट के सेंटियागो की कहानी परी कथा सी लगती है। 
कहानी होने के बावजूद वह जिंदगी के करीब होते हुए असली सी लगती है।  किताब एक गड़रिये की कहानी के माध्यम से जीवन मेंकामयाबी और खुशहाली का मंत्र हमारे सामने रखती है।लेखक का मुख्य जोर उन इशारों पर है जो शगुन या अपशगुन के रूप में कायनात हमारे सामने लाती है। अगर हमउन्हें समझ सकें तो जीवन की डगर आसान हो जाती है। इसकेअलावा किताब सिखाती है कि किसी भी तरह की बाधा आनेके बावजूद हमें अपना पर्सनल अजेंडा नहीं छोड़ना चाहिए। 

 अब तक 65 भाषाओं में किताब का अनुवाद किया जा चूका है । 150 से ज्‍यादा देशों में इस किताब ने बिक्री के नये रिकार्ड रचे और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकार्ड में जगह पाई।
द अलकेमिस्‍ट में पाओलो कोएले लिखते है कि हमें अपने दिमाग से नकारात्मक विचारों की सफाई करते रहना चाहिए। 
किसी किताब पर अगर कमलेश्वर जैसे महारथी साहित्यकार का नाम उसके अनुवादक के रूप में हो, उसकी 6 करोड़ से अधिक प्रतियाँ बिक चुकी हों, देश-विदेश की 65 भाषाओं में जिसका अनुवाद हो चुका हो, तो यह किताब किसी भी साहित्य प्रेमी को पढ़ने के लिए ललचाएगी ही कि आखिर इस किताब में ऐसी क्या चीजें कही गई हैं?
यह अंडलूसिया के रहनेवाले सेंटियागो नाम के उस
 गडरिये की कहानी है, जो एक असीम और भव्य सांसारिक खजाने को प्राप्त करने की इच्छा रखता है | स्पेन में अपने घर से शुरु हुई उसकी यात्रा उसे टेंजियर के बाजारों से होती हुई मिस्र के रेगिस्तानो तक ले जाती है, जहां पिरामिडों को देखने की उसकी इच्छा तो पूरी होती ही है, साथ ही कीमियागर से भी रोमांचक मुलाक़ात होती है|
यह कहानी हमें अपने दिल से आवाज सुनने, अपने जीवन में बिखरे हुए चिन्हों और शकुनों को पढने की और स्वयं अपने सपनों का पूरा करने के लिए प्रयत्नशील रहने की कला सिखाती है |
इस किताब में लोगों की ज़िन्दगी बदल डालने की अद्भुत क्षमता है, मेरी ज़िन्दगी में इस किताब को पढने के बाद भरी बदलाव आये हैं । यह मेरी सबसे पसंदीदा किताब है । वैसे तो मेरे पास इसकी प्रशंसा के लिए शब्द ही नहीं हैं किन्तु फिर भी मैं इतना तो कहूँगा ही की यह मेरे लिए बायबल और गीता से भी बढ़कर है। जिसका संसार में कोई सनी नहीं है ।


निस्संदेह विश्व साहित्य की सर्वश्रेष्ठ रचना । अवश्य पढ़ें ।
 

सेंटियागो के माध्‍यम से किताब यह संदेश भी देती है - 

1) जब तकदीर हमारा साथ दे रही हो तो हमें उसका फायदा उठाना चाहिए। हमें भी उसकी उतनी ही मदद करनी चाहिए , जितनी वह हमारी कर रहा है। 

2) जब आप दिल से कुछ चाहते हैं तो सारी कायनात उसे आपसे मिलाने के लिए साजिश रचती है। 

3) जवानी में आदमी बड़े बड़े सपने देखता है। मगर ज्यों ज्यों वक्त गुजरता है एक अजीब सी ताकत उसे यकीन दिलाने लगती है कि यह नामुमकिन है। 


4) बड़ा झूठ यह है कि हमारी जिंदगी की बागडोर हमारी तकदीर के हाथों में है। 


5)हमें अपने दिमाग से नकारात्मक विचारों की सफाई करते रहना चाहिए। 


6) जब तकदीर हमारा साथ दे रही हो तो हमें उसका फायदा उठाना चाहिए। हमें भी उसकी उतनी ही मदद करनीचाहिए जितनी वह हमारी कर रहा है। 


7) दुनिया में एक जुबान ऐसी भी है जिसे हर कोई समझता है। वह जुबान है उत्साह और उमंग की। 


8) सच्चा प्यार रुकावट नहीं बनता बल्कि लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करता है। 


9) खुशी का राज़ यह है कि दुनिया की तमाम चमकती चीजों को देखें ज़रूर लेकिन अपने पास मौजूद चीजों कोन भूलें।